निंबाहेड़ा। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी सूची जारी की है. इसमें मेवाड़ की पूर्व राजधानी चित्तौड़गढ़ लोकसभा से पार्टी ने उदयलाल आंजना को अपना प्रत्याशी बनाया है. आंजना के सामने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी है. हाल ही में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में उदयलाल आंजना को हार का मुंह देखना पड़ा था.आंजना साल 1998 में भी चित्तौड़गढ़ के सांसद बने थे लेकिन 13 महीनों में ही लोकसभा भंग होने के कारण दुबारा चुनाव में उन्हें श्रीचंद्र कृपलानी से हार मिली थी। 2023 दिसंबर महीने में हुए  विधानसभा चुनाव में उनको हार का मुंह देखना पड़ा। एक बार फिर उदयलाल आंजना पर पार्टी ने भरोसा किया और उन्हें लोकसभा प्रत्याशी बनाया।
आंजना अंजना ने साल 1988 में राजनीति में कदम रखा। पहली बार में ही वे छोटीसादड़ी पंचायत समिति से प्रधान बने। 1989 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, छोटीसादड़ी के अध्यक्ष पद पर रहे। साल 1993 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के श्रीचंद्र कृपलानी को हराकर निंबाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा से विधायक बने। इसके बाद वे साल 1996 में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चुने गए। साल 1998 में उन्हें पहली बार चित्तौड़गढ़ लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया। बीजेपी के कद्दावर नेता और तत्कालीन रक्षा मंत्री जसवंत सिंह को हरा कर पहली बार सांसद बने लेकिन सिर्फ 13 महीनों में लोकसभा भंग होने के कारण दुबारा चुनाव हुआ। जिसमें उन्हें बीजेपी के श्रीचंद्र कृपलानी ने हराया था। साल 2018 में भी विधायक के साथ साथ सहकारिता मंत्री बने। 2023 के विधानसभा चुनाव में निंबाहेडा विधानसभा से श्रीचंद कृपलानी ने उन्हें हराया था।  कांग्रेस पार्टी ने फरवरी माह में राजस्थान अनुशासन समिति के अध्यक्ष बनाया हैं।