नीमच। ट्रांसपोर्ट कार्यालय में युवक की मौत के मामले में खुलासा हो चुका है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमें ट्रांसपोर्ट संचालक,उसके पिता व एक कर्मचारी शामिल हैं। बता दें कि 22 जनवरी 2024 को ग्राम डुंगलावदा स्थित महिंद्रा ट्रांसपोर्ट के कार्यालय में काम करने वाले युवक संतोष मेघवाल फांसी के फंदे पर लटका मिला था। घटना के बाद मामले में युवक के परिजनों और सामाजिक लोगों ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंप कर युवक द्वारा आत्महत्या नहीं करने,उसकी हत्या होने की आशंका व्यक्त की। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। करीब एक माह से अधिक चली जांच के बाद मामले में महिंद्रा ट्रांसपोर्ट संचालक महेंद्र पिता गोवर्धन बाफना,उसके पिता गोवर्धन पिता कैशरीमल बाफना व लोकेश पिता दुलीचंद सोलंकी को गिरफ्तार किया हैं। तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल दिया गया ।