मंदसौर/नीमच :- सांसद सुधीर गुप्ता के अथक प्रयास क्षेत्र के विकास में लगातार नए आयाम छू रहे हैं। इसी के तहत लोकसभा क्षेत्र के नीमच व मंदसौर सहित रविवार को रेलवे के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है जिसके तहत अब उज्जैन जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे द्वारा प्रतिदिन उज्जैन के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। रेलवे के क्षेत्र में संसदीय क्षेत्र को लगातार विकास के पंख लग रहे है। जहां सुवासरा शामगढ़ में ट्रेनों के स्टॉपेज से खुशी का माहौल है तो नीमच, मंदसौर व जावरा सहित अन्य यात्रियों को भी उज्जैन के लिए प्रतिदिन ट्रेन की सुविधा मिलेगी। रेलवे द्वारा उज्जैन-चितौडगढ़-उज्जैन यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इस ट्रेन का परिचालन लगभग 2 वर्षों पूर्व स्वीकृति के बाद भी विभिन्न कारणों से प्रारंभ नहीं हो पा रही था। जिसके बाद सांसद सुधीर गुप्ता केन्द्रीय रेल मंत्री सहित अन्य रेलवे अधिकारियों से लगातार संपर्क में थे। यह ट्रेन उज्जैन से सुबह 10.30 बजे चलेगी जो 2.18 बजे जावरा, 3.17 मंदसौर, 4.10 बजे नीमच, होते हुए 5.20 मिनिट पर चितौड़गढ़ पहुंचेगी। इसी के साथ ही चितौडगढ़ से 5.40 मिनिट पर चलकर नीमच 6.42 बजे, मंदसौर 7.30 बजे व जावरा 8.28 बजे चलकर करीब 12 बजे उज्जैन पहुंचेगी। ट्रेन 13 मार्च से अपने नियमित समय पर चलेगी। सांसद गुप्ता ने बताया कि साधारण श्रेणी की इस डेली ट्रेन से दिन में अनारक्षित श्रेणी से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को चित्तौड़ नीमच जावरा रतलाम फतेहाबाद उज्जैन की ओर आवागमन हेतु सस्ती और सुलभ ट्रेन सुविधा मिल जायेगी। पर्यटन की दृष्टि से भी ट्रेन महत्वपूर्ण है। राजस्थान के यात्रियों को श्री पशुपतिनाथ व महाकाल दर्शन का लाभ मिलेगा। सांसद गुप्ता ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया।
सांसद सुधीर गुप्ता के सकारात्मक प्रयास से रेलवे में एक और बड़ी सौगात, नवीन उज्जैन-चित्तौड़ डेली पैसेंजर ट्रेन 12 मार्च से प्रारंभ
Related Posts
*रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के दो पूर्व सदर उमराह के लिए आज जुलूस के रूप में हुवे रामपुरा से रवाना* *वर्तमान सदर रहे पूरे कार्यक्रम से नदारद दोनो पूर्व सदर का नही किया इस्तकबाल* *नगर में इस बात की चर्चा जोरो शोरो से होने लगीं*
रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के पूर्व सदर शेख जाहिद ओर आबिद अली सय्यद दोनो उमराह करने जा रहे है तो दोनों सदर के जुलूस में ऐतिहासिक चाहने वालो की…
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के करीबन 15 हजार छोटे बडे हरे पोधे जप्त करने में सफलता मिली है।
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के…
