भोपाल। मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन की कार्यकारिणी बैठक मीना भवन छात्रावास 11 मील में आयोजित की गई। इसमें प्रमुख रूप से तीन एजेंडे पर चर्चा की गई। समाज संगठन के अध्यक्ष लालाराम मीणा ने बताया कि बैठक में 11 अप्रैल को समाज के आराध्य मत्स्य देव भगवान की जयंती भव्य रूप से मनाने,समाज संगठन के अध्यक्ष लालाराम मीणा ने बताया कि बैठक में भाजपा से लोकसभा चुनाव में 29 सीटों में से कम से कम एक पर समाज को प्रतिनिधित्व दिलाने की मांग और समाज की बैठकें विधानसभा स्तर पर निरंतर कर संगठन को विस्तार देने के मुद्दे शामिल हैं। प्रत्येक घर में भगवान मीनेष की जयंती के उपलक्ष में प्रत्येक परिवार मिलकर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके तहत सवा माह तक “हर हर मीनेष, हर घर मीनेष” अभियान चलाया जाएगा। घर-घर में यह जयंती उत्सव दीप जलाकर दिवाली की भांति मनाया जाएगा। बैठक में सरकार ने मीनेष जयंती पर एच्छिक अवकाश प्रदान करने की मांग का ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया। यह भी तय किया गया कि संगठन को मजबूत बनाने सभी पदाधिकारी लगातार दौरे कर विधानसभा स्तर पर लगातार बैठके आयोजित करेंगे।

पहला एजेंडा – यह की लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की जिन 24 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की उनमें प्रदेश की 40 लाख मीणा समाज को एक भी जगह से प्रतिनिधित्व नहीं दिया जबकि अन्य कई समाजों को तीन-तीन जगह से मौका दिया गया है। जबकि लंबे समय से मध्य प्रदेश में मीणा समाज सेवा संगठन द्वारा मांग की जा रही थी कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से कम से कम एक पर मीणा समाज के व्यक्ति को लोकसभा से टिकट देकर संसद भेजा जाए। प्रदेश अध्यक्ष श्री लालाराम मीणा ने कहा कि इस बात को लेकर समाज मैं रोस व्याप्त है और इसका समाज विरोध संगठन के सामने दर्ज करवाएगी। तीसरा एजेंडा – मिशन 2028 को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन की संगठनात्मक संरचना को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए सभी महामंत्री और पदाधिकारी लगातार दौरे कर कर संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। विधानसभा स्तर पर लगातार बैठके आयोजित करेंगे ताकि विधानसभा चुनाव 2028 में बड़ी संख्या में मीणा समाज के लोगों को दोनों ही पार्टी से प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके। आयोजित इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीणा, प्रदेश महामंत्री मानसिंह रावत,युवा प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह सीहरा,प्रदेश मंत्री राम मीणा,भोपाल जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मीणा,भोपाल जिला संगठन महामंत्री नेपाल सिंह मीणा,कटरा नगर अध्यक्ष अशोक मीणा,पदम सिंह मीणा,सीहोर युवा जिला अध्यक्ष रामकृष्ण मीणा,बीएस मीना,रोहित मीणा,रघुवीर मीणा बैरसिया,सतपाल मीणा,बावड़िया कला,राहुल गुनावत की नर्मदा पुरम समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।