चितौड़गढ़। हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से लाल चंदन की लकड़ियों की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी यह लाल चंदन अजवाइन की चुरी की आड़ में लेकर जा रहे थे। ट्रक में 1330 किलो लाल चंदन की लकड़ियां भरी हुई थी। इसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपए की बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला सदर थाने का है।एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से एक आईशर ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। उसमें दो व्यक्ति बैठे हुए दिखे। ड्राइवर को रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने पुलिस नाकाबंदी तोड़ते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने ट्रक को रोक कर ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की। दोनों ने ट्रक में अजवाइन की चुरी होना बताया।
1330 किलो लाल चंदन की लकड़ियां भरी हुई मिली
दोनों को जब भागने का कारण पूछा तो दोनों ही चुप रहे। पुलिस को शक होने पर ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के अंदर लाल चंदन की लकड़ियां भरी हुई थी। तौल करने पर 1330 किलो लकड़ी मिली। इन लकड़ियों की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपए की बताई जा रही है। पुलिस ने मंदसौर एमपी निवासी सुल्तान पठान पुत्र बाबू खां और रहमान खान पुत्र रुस्तम खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनकी खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी गजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र पाल, हेमव्रत सिंह, भजन लाल, बलवंत सिंह और मनोहर सिंह शामिल थे।