नीमच सिटी पुलिस ने धमाकेदार कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल 14 किलो डोडाचुरा के साथ एक तस्कर को  गिरफ्तार किया है। कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप की स्थिति है। नीमच सिटी पुलिस ने  एक धमाकेदार कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 5  क्विंटल 14 किलो  अवैध डोडाचुरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैै । पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी. एस. परस्ते के मार्गदर्शन में पुलिस थाना नीमच सिटी टीम द्वारा द्वारा दिनांक 07/08.06.2023 की मध्य रात्रि में मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए नीमच फोर लाईन बायपास किंग पैलेस ढाबा के पास आरोपी ललीत पिता छगनलाल जाती लौहार निवासी पिपल्यामण्डी जिला मंदसौर के कब्जे वाली बोलेरो कैम्पर गाडी आर जे 30 जीए 2261 में रखे 62 कपडे की सफेद रंग की थैलियो से कुल 05 क्विंटल 14 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 5.00 लाख रुपये एवं महेन्द्रा बोलेरो कैम्पर आरजे 30 जीए 2261 किमती 7 लाख रुपये व 62 कटटे लहसुन किमती 15 हजार रुपये को जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी ललीत लौहार को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर डोडाचुरा के स्त्रोत के सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।

जप्त मश्रुका-

05 क्विंटल 14 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 5.00 लाख रुपये एवं महेंन्द्रा बोलेरो कैम्पर आरजे 30 जीए 2261 किमती 7 लाख रुपये व 62 कटटे लहसुन किमती 15 हजार रुपये गिरफ्तार आरोपी – ललीत पिता छगनलाल जाती लौहार निवासी पिपल्यामण्डी जिला मंदसौरस कार्य उक्त कार्यवाही में उनि राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र जगावत, प्रधान आरक्षक अनिल कुमार, प्रधार आरक्षक अजीत कुमावत आर. भौलेन्द्र सिंह आर. विजय बहादुर, आर. भगतराम व आर. लाखन सिंह सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।