डीकेन । स्थानीय नगर में इन दिनों कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर नगर की शांति को भंग करने का कार्य किया जाता रहा है जो जनहित के विपरीत है हिंदू एवं मुस्लिम समाज के देवी स्थानों पर असामाजिक तत्वों ने आस्था के साथ खिलवाड़ कर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि हाल ही 2 जून 2023 को रात्रि में बागरिया की बल्ली वाले हनुमान मंदिर प्रांगण पर कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर हनुमान जी के गोठे को नुकसान पहुंचाया गया है । जिससे हिंदू समाज में रोष है वही अभी हाल ही 6 जून 2023 को रात्रि में जामुन वाले दरगाह स्थान पर काला आईल छिड़क कर दरगाह वाले स्थान पर गंदगी की गई है जिससे मुस्लिम समाज में रोष है आश्चर्य इस बात का है कि इस नगर की सदैव गौरवमई परंपरा रही है कि दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं और निकट भविष्य में भी रहेंगे दोनों समुदाय के त्योहार आपस में प्रेम भाव से मनाते हैं मगर कुछ शरारती तत्व चाहते हैं कि इस नगर की शांति भंग कर अपना स्वार्थ सिद्ध किया जावे मगर उन तत्वों के कभी भी मंसूबे पूरे नहीं होंगे नगर के जागरूक नागरिकों को भी चाहिए कि थोड़ा सक्रिय होकर ऐसे तत्व पर निगाह रख कर पुलिस को सूचित करें वहीं पुलिस प्रशासन को भी चाहिए कि थोड़ा सा सक्रीय होकर शरारती तत्वों को पकड़े ताकि नगर की शांति भंग होने से बच सकें वही नगर प्रशासन को भी चाहिए कि नगर में मेन मेन चौराहे पर सीसी कैमरे लगाकर पुलिस को मदद करें ताकि असामाजिक तत्वों पर रोक लगाई जा सके
डिकेन में असामाजिक तत्व सक्रीय पुलिस निष्क्रिय पढ़ें जगदीश चंद्र सेन की ये खबर
Related Posts
*रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के दो पूर्व सदर उमराह के लिए आज जुलूस के रूप में हुवे रामपुरा से रवाना* *वर्तमान सदर रहे पूरे कार्यक्रम से नदारद दोनो पूर्व सदर का नही किया इस्तकबाल* *नगर में इस बात की चर्चा जोरो शोरो से होने लगीं*
रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के पूर्व सदर शेख जाहिद ओर आबिद अली सय्यद दोनो उमराह करने जा रहे है तो दोनों सदर के जुलूस में ऐतिहासिक चाहने वालो की…
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के करीबन 15 हजार छोटे बडे हरे पोधे जप्त करने में सफलता मिली है।
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के…
