नीमच 1जुन 20-23। जीव सेवा विकास अभियान जय गणेश परिवार के श्रद्धालु भक्तों द्वारा गुरुवार सुबह 10.15बजे केंद्रीय विद्यालय के समीप ब्रह्मा कुमारी विधालय के पीछे विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित गौ सेवा बालाजी धाम में पहुंचकर बीमार गायों को गुड़ से बनी दलिया व लाप्सी व बाटा आदि पशु आहार सामग्री गायों को खिलाई गई और गौ सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया ।उल्लेखनीय है कि गौ सेवा का यह अभियान विगत 1 वर्षों से निरंतर जारी है जिसमें अनेक श्रद्धालु भक्त प्रत्येक गुरुवार को पहुंचकर रोगियों को औषधि युक्त पशु आहार का सेवन करवाते हैं और गायों के स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं । गायों को पशु आहार वितरण करने के जीव सेवा विकास अभियान के लिए मो नम्बर 8319720701,व 9165002700पर संपर्क कर सकते हैं। अभियान में श्रद्धालु भक्तों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।- चित्र उसी अवसर का,