नीमच। जिले के सुप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान राधादेवी – रामचन्द्र मंगल ग्रुप. आफ कॉलेजेस,भाटखेड़ा,नीमच के अंतर्गत संचालित फार्मेसी कालेज के तत्वावधान में 26 मई 2023 को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत ठाणे – मुम्बई की अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल कम्पनी सीवीएस बायोटेक के उच्चाधिकारियों ने इंटरव्यू के आधार पर संस्थान के बी. फार्मा कोर्स के पांच विद्यार्थियों का कैम्पस सिलेक्शन किया है। चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति वर्ष 4 लाख 20 हजार रु पैकेज के हिसाब से वेतन मिलेगा। संस्था संचालक संजय मंगल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हमारे ग्रुप में एमबीए, बीबीए,पीजीडीएम,बी.कॉम,बीएससी (माइक्रोबायोलॉजी,कंप्यूटर साइंस,सीड टेक्नोलॉजी), बी. फार्मा,डी.फार्मा,बी.एम.एल.टी, डीएमएलटी, एमएमएलटी, बेचलर इन फिजियोथैरेपी, डिप्लोमा एक्स-रे, ओटी, हेल्थ इंस्पेक्टर, आईटीआई की निरन्तर शिक्षा प्रदान की जा रही है। नीमच जिले में उच्च स्तरीय फैकल्टी और संसाधनों के साथ विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के अध्ययन की उत्कृष्ट सुविधाएं सुलभ करवाने के उद्देश्यों के अनुरूप प्रबंधों के रहते हर साल बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। श्री मंगल के अनुसार, पाठ्यक्रमों की निर्धारित शिक्षा के साथ हमारे ग्रुप के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निखार,भविष्य की समयानुकूल चुनौतियों का सामना करने के लिए कौशल एवं क्षमता विकास तथा जॉब के लिए इंटरव्यू, लेखन और चयन से सम्बद्ध सभी जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में भी सारपूर्ण बहुआयामी जानकारियां प्रदान करने और तैयारियां करवाने के लिए विशेष प्रबन्ध किये गए हैं, जिससे विद्यार्थी लगातार लाभान्वित हो रहे हैं। श्री मंगल ने बताया कि सुयोग्य विद्यार्थियों को अच्छे जाब सहजता से सुलभ हो सके,इसके लिए समय समय पर नियमित रूप से कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर विख्यात कंपनियों को आमंत्रित किया जाता हैं। इस प्रक्रिया से अभी तक बड़ी संख्या में अलग अलग विषयों में अध्ययन करने वाले संस्थान से संबंध विद्यार्थियों का सुस्थापित राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा कैम्पस सिलेकशन हुआ हैं। श्री मंगल के अनुसार इसी तारतम्य में राधादेवी रामचंद्र मंगल ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के अंतर्गत संचालित, फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए 26 मई 2023 को संस्थान परिसर में प्लेसमेंट आयोजन किया गया था जिसमें ठाणे – मुम्बई की अंतराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल कम्पनी सीवीएस बायोटेक के उच्चाधिकारियों ने फार्मेसी के विद्यार्थियों के इटरव्यू लिये और उनसे सम्बद्ध सभी जानकारिया प्राप्त करने के बाद पांच विद्यार्थियों का कैम्पस सिलेक्शन किया है।चयनित किये गए विद्यार्थी विनोद पाटीदार, जीवन रेगर, गायत्री मेघवाल, मुकेश पाटीदार और सिमरन मेहरू को प्रति वर्ष 4 लाख 20 हजार रु पैकेज के हिसाब से वेतन प्राप्त होगा। जिले में अध्ययनरत फार्मेसी के विद्यार्थियों को मिलने वाला यह अभी तक का सबसे उच्चतम पैकेज है संस्थान के श्रेष्ठ शैक्षणिक प्रबंधों की सराहना करते हुए सीवीएस बायोटेक कम्पनी ने नियमित रूप से यहा कॅम्पस प्लेसमेंट आयोजन में शिरकत करने का आश्वासन दिया है। चयनित विद्यार्थियों के परिजनों ने संस्थान प्रबंधन के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रबन्धन की ओर से चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि, संस्थान ग्रुप द्वारा संचालित सभी से सम्बद्ध कम्पनियों को नियमित रूप से कैम्पस चयन हेतु आमंत्रित किया जाएगा ताकि पाठ्यक्रमों विद्याथया का सुगमता पूर्वक कार्य के उत्तम अवसर सुलहा सके। हमारे ग्रुप के 500 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों से प्लेसमेंट टाई अप है, जिसस संस्थान के विद्यार्थियों को अन्य शिक्षण संस्थानों की तुलना में अधिक और बेहतर अक्सर मिलते हैं…!
आर आर एम कॉलेज के पांच विद्यार्थियों का दवा कंपनी में चयन,मुम्बई की सीवीएस बायोटेक ने साक्षात्कार के आधार पर किया सिलेक्शन,प्रत्येक विद्यार्थी को सालाना चार लाख से अधिक का मिलेगा पैकेज
Related Posts
*रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के दो पूर्व सदर उमराह के लिए आज जुलूस के रूप में हुवे रामपुरा से रवाना* *वर्तमान सदर रहे पूरे कार्यक्रम से नदारद दोनो पूर्व सदर का नही किया इस्तकबाल* *नगर में इस बात की चर्चा जोरो शोरो से होने लगीं*
रामपुरा अंजुमन इस्लाम जमात के पूर्व सदर शेख जाहिद ओर आबिद अली सय्यद दोनो उमराह करने जा रहे है तो दोनों सदर के जुलूस में ऐतिहासिक चाहने वालो की…
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के करीबन 15 हजार छोटे बडे हरे पोधे जप्त करने में सफलता मिली है।
#नीमच I अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर की टीम को 03.25 क्विंटल अवेध मादक पदार्थ गांजे के…
