नीमच। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सखलेचा की 24 वीं पुण्य तिथि बुधवार को मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार,श्याम काबरा, सचिन गोखरू, सत्य नारायण रावत,जसवंत बंजारा, गोपाल धाकड,अर्जुन माली, सोहनलाल माली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभुलाल धाकड व अन्य जनप्रतिनिधियों ने जावद के खोर दरवाजा स्थित पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सखलेचा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जावदवासी उपस्थित थे।