पिपलिया स्टेशन (निप्र)। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों, मजदूरों, महिलाओं, गरीबों हर वर्ग का भला होगा, वर्तमान की भाजपा सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डूबो दिया है। रोज नई घोषणाएं हो रही है, पर उस पर अमल कोसों दूर है। तत्तकालीन कमलनाथ सरकार ने जो घोषणाएं की थी, उन पर अमल होना शुरु हो गया था, किसानों की कर्जमाफी भी शुरु हो गई थी, लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार को यह रास नही आया और भाजपा ने किसान हितेषी कमलनाथ सरकार को ही गिरा दिया। यह बात मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचन्द्र ने 6 जून को पिपलियामंडी में होने वाली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा को लेकर दौरे के दौरान धंुधड़का ब्लाक के तहत गांव धंुधड़का, गुलियाना, धमनार, हतुनिया, जमुनिया मीणा, लामगिरी, पटलावद, लागमरा, भोलिया, कूचड़ोद, रातीखेड़ी, जोगीखेड़ा, खजूरी आंजना, झिरकन, बड़वन आदि गांव में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए। जोकचन्द्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग का हित सोचने वाली पार्टी है, वहीं भाजपा केवल पंूजीपतियों का भला करने वाली पार्टी है, भाजपा के राज में भय, भूख, भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार, बेरोजगारी आदि में बढ़ोतरी हुई है, हजारों युवा बेरोजगार हो गए है, महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे है। जोकचन्द्र ने आरोप लगाया कि यह सरकार किसानों की हत्यारी है, 6 जून को ही किसान आन्दोलन के दौरान इस सरकार ने किसानों पर गोलियां चलवाई थी व 6 किसानों की छाती को छलनी कर उनकी हत्या करवाई थी। प्रदेश की शिवराज सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है,  केवल नई-नई घोषणाएं कर अपनी नाकामी को छुपाने में लगी हुई है। जोकचन्द्र ने किसानों व कांग्रेसजनों से 6 जून को पिपलिया में होने वाली पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में अधिकाधिक संख्या में पहंुचने की अपील की। इस अवसर पर दौरे में जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़, कांग्रेस नेता बालेश्वर पाटीदार, ब्रम्हानन्द पाटीदार, चतुर्भूज रायकवार विजयसिंह चिपलाना, धीरज धाकड़, बाबू मन्सूरी, मुकेश धाकड़, मनीष शर्मा, गोपाल पाटीदार, राजेश भारती, जीवन आंजना, गणपत आंजना, समरथ धनगर, ऋषि धाकड़, पवन सूर्यवंशी, गोकुल गुर्जर, भरत आर्य, मुकेश कुमावत, अजीत लाला, राजेश मालवीय, पंकज बमुनिया, राकेश जैन, मुकेश धाकड़, रमेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन साथ थे।
*आज इन गांवों का करेंगे दौरा:-* कमलनाथ की सभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेता जोकचन्द्र 31 मई को मल्हारगढ़ तहसील के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे। दौरा कार्यक्रम के तहत 10 बजे गोपालपुरा, 10.30 बजे लोढ़ाखेड़ा, 11 बजे अड़मालिया, 11.30 बजे आबाखेड़ी, 12 बजे आंत्रीखुर्द, 12.30 बजे हरनीखेड़ा, 1 बजे मंशाखेड़ी, 1.30 बजे खडपालिया, 2 बजे टकरावद, 2.30 बजे चिल्लोद पिपलिया, 3 बजे मुन्जाखेड़ी, 3.30 बजे कालियाखेड़ी, 4 बजे भीलखेड़ी, 4.30 बजे बूढ़ा, 5 बजे पीरगुराड़िया, 5.30 बजे आवना काचरिया, 6 बजे लिम्बावास, 6.30 बजे आपूखेड़ी, 7 बजे छोटी गुड़भेली, 8 बजे बरुजना पहंुचकर किसानों, ग्रामीणों व कांग्रेसजनों से रुबरु होंगे।