नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी को नीमच पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किए अभी कुछ ही दिन हुए है, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी मादक माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड पर आ गए है। नीमच जिला मादक पदार्थ के उत्पादन में अव्वल है, इस लिहाज से नीमच जिले में तस्करों की भरमार है। पुलिस अधीक्षक श्री तोलानी ने ड्रग माफियाओं का सफाया करने के लिए अभियान की शुरूआत कर दी है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों तस्करों की कुंडली निकाली जा रही है, बीते दस वर्षों से जिले में कौन—कौन तस्कर एक्टिव है और उन्होंने कितनी संपत्ति अर्जित की है। तस्कर गिरोह संगठित रूप से चला रहे है और गैंग में कौन—कौन शामिल है, हर थाने में ऐसे तस्करों की जानकारी तैयार हो रही है। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी और कलेक्टर को फ्री हेंड दे दिया है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने ड्रग माफियाओं का सफाया करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है, इन तस्करों को इंदौर सेंट्रल जेल भेज दिया है। एसपी श्री तोलानी के निर्देशन में सीएम शिवराजसिंह चौहान की मंशा के अनुरूप तस्करों का सफाया शुरू हो चुका है। जल्द ही आने वाले दिनों में और बडी कार्रवाई देखने को मिलेगी।*

इनके खिलाफ हुई पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई—
— मुमताज हुसैन पिता अब्दुल हमीद उम्र 41 वर्ष निवासी इमामबाड़ें के पास खारीकुऑ नीमच, थाना नीमच केंट।
— हुसैन पिता नाहर खॉ मंसुरी उम्र 35 वर्ष निवासी हर्कियाखाल थाना जीरन।
— रईस मोहम्मद पिता अल्लानुर पिंजारा उम्र 45 वर्ष निवासी मोया थाना कुकडेंश्वर।
— गोपाल पिता बद्रीलाल उम्र 27 वर्ष निवासी बांगरेड़ खेड़ा थाना जावद।

नारायणगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी कुख्यात तस्कर  कमल राणा की गैंग

बता दें कि नारायणगढ़ पुलिस ने 16 दिसंबर 2020 को  थाना नारायणगढ़ पुलिस ने झाड़ा के पास बोरदिया फटे पर नाकाबंदी कर टैंकर क्रमांक आर,जे, जीई 8271 में कुल 17 क्विंटल 84 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर आरोपी राजूराम पिता सवाई राम सोच विश्नोई निवासी रामापास कला को गिरफ्तार किया था । और आरोपियों के विरुद्ध थाना नारायणगढ़ पर अपराध क्रमांक 360/2020 धारा 8/15. 29. 27- एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इस डोडाचूरा में कुख्यात तस्कर कमल राणा सहित इनके गुर्गे हुसैन जीतू भारत सिंह सहित अन्य के नाम सामने आए थे। नारायणगढ़ पुलिस ने कुख्यात तस्कर कमल राणा को भी आरोपी बनाया था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने फरार आरोपीगण – कमलसिंह पिता दुगरसिंह राणा सोंधिया  निवासी बम्बोरी थाना राजना जिला प्रतापगढ़ राजस्थान 2- जगदीश पिता रतनलाल पाटीदार निवासी हडमतिया कुडाल पाना छोटी सादडी प्रतापगढ़ राजस्थान 3- जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु पिता भारतसिंह सिसोदिया निवासी हर्कियाल थाना जीरन जिला नीमच, 4- मोहम्मद हुसैन पिताना मोहम्मद मंसुरी निवासी हर्कियावाल थाना जीरन जिला नीमच, 5- मोहनसिंह उर्फ मनोहरसिंह उर्फ लाल पिता गोविंदसिंह सौंधिया राजपूत निवासी बोदिया कला जिला नीमच – विजय उर्फ बिज्जू पिता शिवलाल आजना निवासी अचलपुरा थाना छोटीसादडी प्रतापगढ़ राजस्थान 7- कालू उर्फ दिनेश पिता हिरालाल गौरा विश्नोई निवासी फिल् माना लूणी जिला जोधपुर राजस्थान की सूचना देने व उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस रेग्युलेशन की पैरा 80 बी (1) की शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रत्येक पर 5000/- रूपये पाँच हजार रुपये) ईनाम की घोषणा की थी। राणा गैंग के कुछ साथी ने तो जमानत करवा ली थी । लेकिन कुख्यात तस्कर कमल राणा इस मामले में अब भी फरार बताया जा रहा हैं। तब से लेकर कुख्यात तस्कर कमल राणा  का मूवमेंट मध्यप्रदेश की अंतिम सीमा जीरण  क्षेत्र के चिताखेड़ा क्षेत्र में देखा जाता हैं ।  ये कुख्यात तस्कर अब तक पुलिस की कार्यवाही से बचते हुए आ रहे थे। बीते  दिनों छोटी सादड़ी पुलिस ने कमल राणा  के गैंग के सदस्यों को अवैध डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया था।  नवागत पुलिस कप्तान श्री अमित कुमार तोलानी ने  कुख्यात तस्कर कमल राणा  के गुर्गे पर कार्यवाही काबिले तारीफ हैं। अब क्या पुलिस कुख्यात तस्कर कमल राणा पर अंकुश लगा पाती हैं । ये तो खेर देखने  वाली बात होगी आने वाले दिनों में,,

यह है पिट एनडीपीएस एक्ट—
पिट एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई ऐसे आदतन शातिर माफिया, तस्करों पर की जाती है जो अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर युवाओं, आमजन को नशे के लिए प्रेरित करते हैं। इससे ना केवल सामाजिक व्यवस्था प्रभावित होती बल्कि माफिया निरंतर एक्टिव होकर ड्रग्स की तस्करी, परिवहन, खरीदी-बिक्री तक करता है। स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 3(1) के तहत कार्रवाई की जाती है। यह कार्रवाई तस्करों की आर्थिक रूप से कमर तो तोडती ही है साथ ही उन्हें 6 माह तक सलाखों के पीछे भी धकेलती है।